।।जय भोलेनाथ।।आप सभी को श्रावण मास की हार्दिक शुभकामनाएं।by समाजसेवी वनिता कासनियां पंजाब ,मम अपराध क्षमा कर भोलेनाथ मुझपे अब तो दया कर दयानिधान करूणा के सागर हो भोलेनाथ मुझपे करूणा करो करूणानिधान**************************क्या दू जवाब किसी के सवालो काउलझन है ऐसा तेरे दिये सवालो काबहुत परेशान हूँ मैं भोलेनाथ सुलझा दो उलझन मेरे कृपानिधान ****************************भूल चुके है वो भी आज मुझको जिनके कभी धड़कन हुआ करते थे न टूटेगा कभी जो मजबूत रिस्ताउस रास्ते को भी सिसकते देखा***************************हर पल दिया तुने मुझे सहारा रूप तेरे बहुतेरे क्यों तुझे हम भूलेन भूल पाये चाहकर भी तुम्हें भोलेबस जाओ मस्तिष्क में मेरे भोलेमहान*****************************
।।जय भोलेनाथ।।
आप सभी को श्रावण मास की हार्दिक शुभकामनाएं।
मम अपराध क्षमा कर भोलेनाथ
मुझपे अब तो दया कर दयानिधान
करूणा के सागर हो भोलेनाथ
मुझपे करूणा करो करूणानिधान
**************************
क्या दू जवाब किसी के सवालो का
उलझन है ऐसा तेरे दिये सवालो का
बहुत परेशान हूँ मैं भोलेनाथ
सुलझा दो उलझन मेरे कृपानिधान
****************************
भूल चुके है वो भी आज मुझको
जिनके कभी धड़कन हुआ करते थे
न टूटेगा कभी जो मजबूत रिस्ता
उस रास्ते को भी सिसकते देखा
***************************
हर पल दिया तुने मुझे सहारा
रूप तेरे बहुतेरे क्यों तुझे हम भूले
न भूल पाये चाहकर भी तुम्हें भोले
बस जाओ मस्तिष्क में मेरे भोलेमहान
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें