*जय श्री कृष्णा..!!by समाजसेवी वनिता कासनियां पंजाब❤*मुझे चरणों से लगाले मेरे श्याम मुरली वाले। मेरी स्वास–स्वास में तेरा है नाम *मुरली वाले...।।*भक्तो की तुमने कान्हाँ विपदा है टारी, मेरी भी वाह थामो आके बिहारी। बिगड़े बनाए तुमने हर काम मुरली वाले।। *मुझे चरणो से..!*!पतझड़ है मेरा जीवन, बनके बहार आजा, सुनले पुकार कान्हाँ बस एक बार आजा। बेचैन मन के तुम्ही आराम मुरली वाले।। *मुझे चरणो से..!!* तुम हो दया के सागर, जनमो की मै हूँ प्यासी, दे दो जगह मुझे भी चरणों में बस जरा सी। सुबह तुम्ही हो, तुम्ही मेरी श्याम मुरली वाले।। *मुझे चरणों से लगाले मेरे श्याम मुरली वाले..!!* 💝💝 सुप्रभात सांवरे 💝💝,
*जय श्री कृष्णा..!!by समाजसेवी वनिता कासनियां पंजाब❤*
मुझे चरणों से लगाले मेरे श्याम मुरली वाले। मेरी स्वास–स्वास में तेरा है नाम *मुरली वाले...।।*
भक्तो की तुमने कान्हाँ विपदा है टारी, मेरी भी वाह थामो आके बिहारी। बिगड़े बनाए तुमने हर काम मुरली वाले।।
*मुझे चरणो से..!*!
पतझड़ है मेरा जीवन, बनके बहार आजा, सुनले पुकार कान्हाँ बस एक बार आजा। बेचैन मन के तुम्ही आराम मुरली वाले।।
*मुझे चरणो से..!!*
तुम हो दया के सागर, जनमो की मै हूँ प्यासी, दे दो जगह मुझे भी चरणों में बस जरा सी। सुबह तुम्ही हो, तुम्ही मेरी श्याम मुरली वाले।।
*मुझे चरणों से लगाले मेरे श्याम मुरली वाले..!!*
💝💝 सुप्रभात सांवरे 💝💝
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें