बालगोपाल पूजन की विधि
By समाजसेवी वनिता कासनियां पंजाब// गणेश पूजन करें। गणेश जी को स्नान कराएं। वस्त्र अर्पित करें। गंध, पुष्प , धूप ,दीप, अक्षत से पूजन करें। अब बाल गोपाल का पूजन करें। बाल गोपाल को स्नान कराएं। स्नान पहले जल से फिर पंचामृत से और वापिस जल से स्नान कराएं। वस्त्र अर्पित करें।
वस्त्रों के बाद आभूषण पहनाएं। अब पुष्पमाला पहनाएं। अब अष्टगंध से तिलक करें। ~‘‘ऊँ बाल गोपालाय नमः’’^ मंत्र का उच्चारण करते हुए बाल कृष्ण को अष्टगंध का तिलक लगाएं। अब धूप व दीप अर्पित करें।
फूल अर्पित करें। श्रद्धानुसार घी या तेल का दीपक लगाएं। आरती करें। आरती के पश्चात् परिक्रमा करें। अब नेवैद्य अर्पित करें। माखन, मिश्री अर्पित करें।तुलसीदल अर्पित करें। पूजन के समय‘‘ऊँ बाल गोपालाय नमः’’मंत्र का जप करते रहें।
http://vnita8.blogspot.com/2021/03/hearing-name-of-scorpion-snake-creates.html
https://www.amazon.in/dp/B07JDHX79D/ref=cm_sw_r_wa_apa_fabc_AZWYFY9NWMH5MWSH0XS8
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें