💕सीधे साधे दो अक्षर भी,
💗क्या क्या खेल दिखाते हैं ! 💗
💕जब जब मुख से *राधा* निकले,
💗 नजर *बिहारी* आते हैं !!💗
💕*राधा* नाम है ऐसा जादू ,
💗 ये पापी को कर दे साधू !💗
💕दुख के शूल फूल बन जायें,
💗जिनसे खुशबू महक जाये !!💗
💕*राधा* नाम सुमिरने से ही,
💗मंजिल अपनी पाते हैं !💗
💕भटक जो जायें कभी अगर तो,
💗 कृष्ण राह दिखलाते हैं !!💗
💕💗 जय जय श्री राधे *💗💕
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें