हम भगवान को रूपया, पैसा चढाते है और हर चीज जो ईश्वर की बनाई हुई है, जो ईश्वर को भेंट करते हैं, लेकिन मन मे भाव रखते है की ये चीज मै ईश्वर को दे रहा हूँ, और सोचते हैं कि ईश्वर खुश हो जाएगें, ऎसा करना और सोचना मूर्खतापूर्ण हैं... 🍂🌿🍂🌿🍂🌿🍂🌿🍂🌿🍂 हम यह नहीं समझते कि ये सब उनका ही है, और उनको इन सब चीजो कि कोई जरुरत भी नही, अगर उन्हे कुछ देना चाहते हैं तो अपनी श्रद्धा दीजिए, अपना विश्वास दिजिए, अपने हर एक श्वास मे याद करो, तभी प्रभु जरुर खुश होगें, भाव से किया गया सत्संग, सत्कर्म प्रभु के निकट पहुंचने का द्वार हैं... 🌹🌹🌹🌹 🍂🌿🍂🌿🍂🌿🍂🌿🍂🌿🍂🌿🍂 इस जीवन की चादर में... ❣️सांसों के ताने बाने हैं... ❣️दुख की थोड़ी सी सलवट है...... ❣️तो सुख के कुछ फूल सुहाने हैं.क्यों सोचु आगे क्या होगा.....❣️कल का क्या ठिकाना..❣️ऊपर बैठा बाजीगर ने...... ❣️न जाने क्या मन में ठाना है...... ❣️चाहे जितना भी जतन करके... भरले दामन तारों से... ❣️झोली में वो ही आएँगे...... ❣️जो तेरे नाम के दाने है..❣️ 💞🍂💞🍂💞🍂💞🍂💞#Vnita🙏❤️❣️राधे राधे ❣️❣️जय श्री कृष्ण.....💞🙏🏻💞🙏🏻💞
हम भगवान को रूपया, पैसा चढाते है और हर चीज जो ईश्वर की बनाई हुई है, जो ईश्वर को भेंट करते हैं, लेकिन मन मे भाव रखते है की ये चीज मै ईश्वर को दे रहा हूँ, और सोचते हैं कि ईश्वर खुश हो जाएगें, ऎसा करना और सोचना मूर्खतापूर्ण हैं...
🍂🌿🍂🌿🍂🌿🍂🌿🍂🌿🍂
हम यह नहीं समझते कि ये सब उनका ही है, और उनको इन सब चीजो कि कोई जरुरत भी नही, अगर उन्हे कुछ देना चाहते हैं तो अपनी श्रद्धा दीजिए, अपना विश्वास दिजिए, अपने हर एक श्वास मे याद करो, तभी प्रभु जरुर खुश होगें, भाव से किया गया सत्संग, सत्कर्म प्रभु के निकट पहुंचने का द्वार हैं... 🌹🌹🌹🌹
🍂🌿🍂🌿🍂🌿🍂🌿🍂🌿🍂🌿🍂
इस जीवन की चादर में... ❣️
सांसों के ताने बाने हैं... ❣️
दुख की थोड़ी सी सलवट है...... ❣️
तो सुख के कुछ फूल सुहाने हैं.
क्यों सोचु आगे क्या होगा.....❣️
कल का क्या ठिकाना..❣️
ऊपर बैठा बाजीगर ने...... ❣️
न जाने क्या मन में ठाना है...... ❣️
चाहे जितना भी जतन करके...
भरले दामन तारों से... ❣️
झोली में वो ही आएँगे...... ❣️
जो तेरे नाम के दाने है..❣️
💞🍂💞🍂💞🍂💞🍂💞
#Vnita🙏❤️
❣️राधे राधे ❣️
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें