सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

┅•••⊰❉‼श्री राधे राधे ‼❉⊱•••┅*🌹💖 #जय_श्री_कृष्णा जी 💖🌹**━❀꧁श्री राधे🌹राधे🌹 जी꧂❀-----*╲\╭┓ *मेरे लिए तो .प्रेम का मतलब ही राधाकृष्ण हैं*जहाँ दो नही बस एक ही नाम हैं *राधाकृष्ण* ,जहाँ आँखे *कान्हा* की हैं, *श्रंगार राधा* का हैं,जहाँ *बंसी कान्हा* की हैं, थिरकन में *पायल राधा* की हैं, जहाँ रिश्ता नही फिर भी रुह बंधी हुई हैं,जहाँ दो नही बस एक ही नाम हैं *राधाकृष्ण* ..*जय श्री राधेकृष्णा*╭🌷 ╯ ⚛🙏⚛┗╯\╲ 🌹 #Զเधे_Զเधे_जी.....💦 ❀#_जय_श्री__कृष्ण 🌱 💥#राधे_राधे❀༄༅🌹#राधा_रानी💖 के एक बार नाम लेने की कीमत #महिमाएक बार एक व्यक्ति था। वह एक संत जी के पास गया। और कहता है की संत जी, मेरा एक बेटा है। वो न तो पूजा पाठ करता है और न ही भगवान का नाम लेता है। आप कुछ ऐसा कीजिये की उसका मन भगवान में लग जाये।संत कहते है ठीक है बेटा एक दिन तू उसे मेरे पास लेकर आ जा।अगले दिन वो व्यक्ति अपने बेटे को लेकर संत के पास गया। अब संत जी उसके बेटे से कहते है की- बेटा, बोल #राधे_राधे।वो कहता है की मैं क्यू कहूँ?संत कहते है बेटा बोल- राधे राधे।वो इसी तरह से मना करता रहा और अंत में उसने कहा की मैं क्यू कहूँ राधे राधे।संत जी ने कहा- जब तुम मर जाओगे और यमराज के पास जाओगे तब यमराज तुमसे पूछगे की कभी भगवान का नाम लिया कोई अच्छा काम किया। तब तुम कह देना की मैंने जीवन में एक बार श्री राधा रानी के नाम को बोला है। बस एक बार। इतना बताकर वह चले गए।समय व्यतीत हुआ और एक दिन वो मर गया। यमराज के पास पहुंचा। यमराज ने पूछा-कभी कोई अच्छा काम किया है।उसने कहा- हाँ महाराज, मैंने जीवन में एक बार श्री जी के , #राधा_जी के नाम को बोला है। आप उसकी महिमा बताइये।यमराज सोचने लगा की एक बार नाम की महिमा क्या होगी? इसका तो मुझे भी नही पता है। यम बोले की चलो इंद्र के पास वो ही बतायेगे।तो वो व्यक्ति बोला मैं ऐसे नही जाऊंगा पहले पालकी लेकर आओ उसमे बैठ कर जाऊंगा।यमराज ने सोचा ये बड़ी मुसीबत है। फिर भी पालकी मंगवाई गई और उसे बिठाया। 4 कहार (पालकी उठाने वाले) लग गए। वो बोला यमराज जी सबसे आगे वाले कहार को हटा कर उसकी जगह आप लग जाइये।यमराज जी ने ऐसा ही किया।फिर सब मिलकर इंद के पास पहुंचे और बोले की एक बार #श्री_राधा_रानी के नाम लेने की महिमा क्या है?इंद्र बोले की महिमा तो बहुत है। पर क्या है ये मुझे भी नही मालूम। बोले की चलो ब्रह्मा जी को पता होगा वो ही बतायेगे।वो व्यक्ति बोला इंद्र जी ऐसा है दूसरे कहार को हटा कर आप यमराज जी के साथ मेरी पालकी उठाइये।अब एक ओर यमराज पालकी उठा रहे है। दूसरी तरफ इंद्र लगे हुए है। पहुंचे ब्रह्मा जी के पास। *ब्रह्मा* ने सोचा की ऐसा कौन सा प्राणी ब्रह्मलोक में आ रहा है की स्वयं इंद्र और यमराज पालकी उठा कर ला रहे है।ब्रह्मा के पास पहुंचे। सभी ने पूछा की एक बार राधा रानी के नाम लेने की महिमा क्या है?#ब्रह्मा_जी बोले की महिमा तो बहुत है पर वास्तविकता में क्या है ये मुझे भी नही पता। लेकिन हाँ भगवान *शिव जी* को जरूर पता होगा।वो व्यक्ति बोला की तीसरे कहार को हटाइये और उसकी जगह ब्रह्मा जी आप लग जाइये।अब क्या करते महिमा तो जाननी थी। पालकी की और और यमराज है, एक और इंद्र और पीछे ब्रह्मा जी है।सब मिलकर भगवान शिव जी के पास गए। और भगवान शिव से पूछा की राधा जी के नाम की महिमा क्या है? केवल एक बार नाम लेने की महिमा आप कृपा करके बताइये।भगवान शिव बोले की मुझे भी नही पता। लेकिन भगवान विष्णु जी को जरूर पता होगी।वो व्यक्ति शिव जी से बोला की अब आप भी पालकी उठाने में लग जाइये। इस प्रकार ब्रह्मा शिव यमराज_और_इंद्र चारों उस व्यक्ति की पालकी उठाने में लग गए।और विष्णु जी के लोक पहुंचे। और विष्णु से जी पूछा की एक बार राधा रानी के नाम लेने की महिमा क्या है।विष्णु जी बोले अरे! जिसकी पालनी को स्वयं मृत्य का राजा यमराज, स्वर्ग का राजा इंद्र , ब्रह्म लोक के राजा ब्रह्मा और साक्षात भगवान शिव पालकी उठा रहे हो इससे बड़ी महिमा क्या होगी। जब आपने इसको पालकी में उठा ही लिया है। सिर्फ एक बार राधा रानी" के नाम लेने के कारण तो अब ये मेरी गोद में बैठने का अधिकारी हो गया है।भगवान श्री कृष्ण ने स्वयं कहा है की जो केवल ‘रा’ बोलते है तो मैं सब काम छोड़ कर खड़ा हो जाता हु। और जैसे ही कोई ‘धा’ शब्द का उच्चारण करता है मैं उसकी और दौड़ लगा कर उसे अपनी गोद में भर लेता हूँ ।🌼🥀🌼🥀🌼🥀🌼🥀🌼🥀🌼🥀🌼🥀🌼श्री मन्न नारायण के श्री चरणों में जो बैठती हैं वह माँ महालक्ष्मी है🚩🙏🏻 और स्वयं श्री मन्न नारायण जिनके श्री चरणों में बैठते है वह हमारी #किशोरी_राधै_रानी_जू है🌿💖🙏🏻 🌼🥀🌼🥀🌼🥀🌼🥀🌼🥀🌼🥀🌼🥀🌼 तो🙏🏻 प्रेम से कहिए🌿💞राधै राधै🌿💖🙏🏻#हमारो_धन_राधा_श्री_राधा_श्री_राधा🌿💖🙏🏻#जीवन_धन_राधा_राधा_राधा_राधा_राधा🌿💖🙏🏻#परम_धन_राधा_राधा_राधा_राधा_राधा🌿💖🙏🏻#मेरे_कान्हा🌿💖🙏🏻 हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे🚩🏹🙏🏻 हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे🌿💖🙏🏻 💖🌿हरे कृष्णा🙏🏻हरे कृष्णा🌿💖#जय_जय_श्री_राधे💖🙏🏻 #राधै_राधै💖🙏🏻#हरिहर_ब्रम्हा_नमोस्तुभ्यम्🚩🙏🏻#गर्व_से_कहो_हम_हिंदू_है🚩💪🏻#अखंड_हिंदू🚩💪🏻#हमारी_धर्म_संस्कृति_हमारी_पहचान🚩☝🏻#जय_सनातन_जय_श्री_राम🚩🏹🙏🏻जय श्री राधे कृष्णा जी 🍀🌹🌻शुभ संध्या वंदनम् हरि के चरणों में 🌿❤🍂जय श्री राधे कृष्णा जी 🍀🌹🌻शुभ संध्या वंदनम् हरि के चरणों 💓💓 सावली, सूरत पे , मोहन,… दिल दीवाना हो गया….-2दिल दीवाना, हो गया … मेरा …दिल दीवाना , हो गया -2सावली , सूरत पे , मोहन, …दिल दीवाना , हो गया….-2🧡🧡 💟💟💞💞एक तो , तेरे , नयन तिरछे …. , दूसरा , काजल , लगा -2तीसरा… तीसरा , नजरे मिलाना … दिल दीवाना हो गया …सावली सूरत पे मोहन, दिल दीवाना हो गयादिल दीवाना हो गया … मेरा …दिल दीवाना हो गया💕💕 💖💖एक तो, तेरे होठ, पतले…. , दूसरा ,लाली लगी… -2तीसरा….तीसरा , तेरा मुस्कुराना……दिल दीवाना हो गया …सावली सूरत पे मोहन, दिल दीवाना हो गया….-2दिल दीवाना हो गया … मेरा …दिल दीवाना हो गया💗💗 🙏🙏🙏एक तो, तेरे हाथ , कोमल ….. , दूसरा मेहँदी लगी..-2तीसरा…तीसरा , मुरली बजाना….दिल दीवाना हो गया …सावली सूरत पे मोहन, दिल दीवाना हो गया….-2💜💜दिल दीवाना हो गया … मेरा …दिल दीवाना हो गया 💗💗एक तो , तेरे पाँव , नाजुक … , दूसरा , पायल बंधी ….-2तीसरा…..तीसरा , घुंघरू बजाना …..दिल दीवाना हो गया …सावली सूरत पे मोहन, दिल दीवाना हो गया….-2दिल दीवाना हो गया … मेरा …दिल दीवाना हो गया एक तो , तेरे भोग , छप्पन …. , दूसरा , माखन धरा …-2तीसरा….तीसरा , खीचड़े , का खाना…..दिल दीवाना हो गया …सावली सूरत पे मोहन, दिल दीवाना हो गया….-2दिल दीवाना हो गया … मेरा …दिल दीवाना हो गया💓💓💓💓 💖💖💖एक तो , तेरे साथ , राधा …. , दूसरा , रुक्मण खड़ी …2तीसरा …तीसरा , मीरा , का आना…..दिल दीवाना हो गया …सावली सूरत पे मोहन, दिल दीवाना हो गया….-2दिल दीवाना हो गया … मेरा …दिल दीवाना हो गया❤❤ 💖💖💖एक तो , तुम , देवता हो … , दूसरा , प्रियतम मेरे ….2तीसरा … तीसरा , सपनो , में आना …दिल दीवाना हो गया …सावली सूरत पे मोहन, दिल दीवाना हो गया….-2दिल दीवाना हो गया … मेरा …दिल दीवाना हो गयाश्री श्याम आशीर्वाद ।। श्री हनुमत कृपा ।।💓💓💓💓🌺‼️श्री कृष्ण गोविंद हरे मुरारी‼️🌺 🌺‼️हे नाथ नारायण वासुदेवा‼️🌺🌺‼️श्री कृष्ण गोविंद हरे मुरारी‼️🌺 🌺‼️हे नाथ नारायण वासुदेवा‼️🌺🌺‼️श्री कृष्ण गोविंद हरे मुरारी‼️🌺 🌺‼️हे नाथ नारायण वासुदेवा‼️🌺 राधे राधेBy वनिता कासनियां पंजाब!! 🌼🥀!! जय श्री राधे कृष्णा !!🥀🌼#_जय_सनातन⛳ #Jai_Sanatan⛳ #JaiSanatan⛳ #जय_सनातन⛳

┅•••⊰❉‼श्री राधे राधे ‼❉⊱•••┅
*🌹💖 #जय_श्री_कृष्णा जी 💖🌹*
*━❀꧁श्री राधे🌹राधे🌹 जी꧂❀-----*
╲\╭┓
                   *मेरे लिए तो .प्रेम का
 मतलब ही राधाकृष्ण हैं*

जहाँ दो नही बस एक ही नाम हैं *राधाकृष्ण* ,

जहाँ आँखे *कान्हा* की हैं,
 *श्रंगार राधा* का हैं,

जहाँ *बंसी कान्हा* की हैं,
 थिरकन में *पायल राधा* की हैं, 

जहाँ रिश्ता नही  
फिर भी रुह बंधी हुई हैं,

जहाँ दो नही बस एक ही नाम हैं *राधाकृष्ण* ..

*जय श्री राधेकृष्णा*

╭🌷 ╯ ⚛🙏⚛
┗╯\╲ 🌹 #Զเधे_Զเधे_जी.....💦
         ❀#_जय_श्री__कृष्ण 🌱
                💥#राधे_राधे❀༄༅🌹
#राधा_रानी💖 के एक बार नाम लेने की कीमत #महिमा

एक बार एक व्यक्ति था। वह एक संत जी के पास गया। और कहता है की संत जी, मेरा एक बेटा है। वो न तो पूजा पाठ करता है और न ही भगवान का नाम लेता है। आप कुछ ऐसा कीजिये की उसका मन भगवान में लग जाये।

संत कहते है ठीक है बेटा एक दिन तू उसे मेरे पास लेकर आ जा।
अगले दिन वो व्यक्ति अपने बेटे को लेकर संत के पास गया। अब संत जी उसके बेटे से कहते है की- बेटा, बोल #राधे_राधे।

वो कहता है की मैं क्यू कहूँ?
संत कहते है बेटा बोल- राधे राधे।

वो इसी तरह से मना करता रहा और अंत में उसने कहा की मैं क्यू कहूँ राधे राधे।

संत जी ने कहा- जब तुम मर जाओगे और यमराज के पास जाओगे तब यमराज तुमसे पूछगे की कभी भगवान का नाम लिया कोई अच्छा काम किया। तब तुम कह देना की मैंने जीवन में एक बार श्री राधा रानी के नाम को बोला है। बस एक बार। इतना बताकर वह चले गए।

समय व्यतीत हुआ और एक दिन वो मर गया। यमराज के पास पहुंचा। यमराज ने पूछा-कभी कोई अच्छा काम किया है।
उसने कहा- हाँ महाराज, मैंने जीवन में एक बार श्री जी के , #राधा_जी के नाम को बोला है। आप उसकी महिमा बताइये।

यमराज सोचने लगा की एक बार नाम की महिमा क्या होगी? इसका तो मुझे भी नही पता है। यम बोले की चलो इंद्र के पास वो ही बतायेगे।
तो वो व्यक्ति बोला मैं ऐसे नही जाऊंगा पहले पालकी लेकर आओ उसमे बैठ कर जाऊंगा।

यमराज ने सोचा ये बड़ी मुसीबत है। फिर भी पालकी मंगवाई गई और उसे बिठाया। 4 कहार (पालकी उठाने वाले) लग गए। वो बोला यमराज जी सबसे आगे वाले कहार को हटा कर उसकी जगह आप लग जाइये।
यमराज जी ने ऐसा ही किया।

फिर सब मिलकर इंद के पास पहुंचे और बोले की एक बार #श्री_राधा_रानी के नाम लेने की महिमा क्या है?
इंद्र बोले की महिमा तो बहुत है। पर क्या है ये मुझे भी नही मालूम। बोले की चलो ब्रह्मा जी को पता होगा वो ही बतायेगे।
वो व्यक्ति बोला इंद्र जी ऐसा है दूसरे कहार को हटा कर आप यमराज जी के साथ मेरी पालकी उठाइये।

अब एक ओर यमराज पालकी उठा रहे है। दूसरी तरफ इंद्र लगे हुए है। पहुंचे ब्रह्मा जी के पास। *ब्रह्मा* ने सोचा की ऐसा कौन सा प्राणी ब्रह्मलोक में आ रहा है की स्वयं इंद्र और यमराज पालकी उठा कर ला रहे है।

ब्रह्मा के पास पहुंचे। सभी ने पूछा की एक बार राधा रानी के नाम लेने की महिमा क्या है?

#ब्रह्मा_जी बोले की महिमा तो बहुत है पर वास्तविकता में क्या है ये मुझे भी नही पता। लेकिन हाँ भगवान *शिव जी* को जरूर पता होगा।
वो व्यक्ति बोला की तीसरे कहार को हटाइये और उसकी जगह ब्रह्मा जी आप लग जाइये।

अब क्या करते महिमा तो जाननी थी। पालकी की और और यमराज है, एक और इंद्र और पीछे ब्रह्मा जी है।

सब मिलकर भगवान शिव जी के पास गए। और भगवान शिव से पूछा की राधा जी के नाम की महिमा क्या है? केवल एक बार नाम लेने की महिमा आप कृपा करके बताइये।

भगवान शिव बोले की मुझे भी नही पता। लेकिन 

भगवान विष्णु जी को जरूर पता होगी।
वो व्यक्ति शिव जी से बोला की अब आप भी पालकी उठाने में लग जाइये। इस प्रकार ब्रह्मा शिव यमराज_और_इंद्र चारों उस व्यक्ति की पालकी उठाने में लग गए।

और विष्णु जी के लोक पहुंचे। और विष्णु से जी पूछा की एक बार राधा रानी के नाम लेने की महिमा क्या है।

विष्णु जी बोले अरे! जिसकी पालनी को स्वयं मृत्य का राजा यमराज, स्वर्ग का राजा इंद्र , ब्रह्म लोक के राजा ब्रह्मा और साक्षात भगवान शिव पालकी उठा रहे हो इससे बड़ी महिमा क्या होगी। जब आपने इसको पालकी में उठा ही लिया है। सिर्फ एक बार राधा रानी" के नाम लेने के कारण तो अब ये मेरी गोद में बैठने का अधिकारी हो गया है।

भगवान श्री कृष्ण ने स्वयं कहा है की जो केवल ‘रा’ बोलते है तो मैं सब काम छोड़ कर खड़ा हो जाता हु। और जैसे ही कोई ‘धा’ शब्द का उच्चारण करता है मैं उसकी और दौड़ लगा कर उसे अपनी गोद में भर लेता हूँ ।

🌼🥀🌼🥀🌼🥀🌼🥀🌼🥀🌼🥀🌼🥀🌼

श्री मन्न नारायण के श्री चरणों में जो बैठती हैं वह माँ महालक्ष्मी है🚩🙏🏻 

और स्वयं श्री मन्न नारायण जिनके श्री चरणों में बैठते है वह हमारी #किशोरी_राधै_रानी_जू है🌿💖🙏🏻 

🌼🥀🌼🥀🌼🥀🌼🥀🌼🥀🌼🥀🌼🥀🌼

   तो🙏🏻 प्रेम से कहिए🌿💞राधै राधै🌿💖🙏🏻

#हमारो_धन_राधा_श्री_राधा_श्री_राधा🌿💖🙏🏻
#जीवन_धन_राधा_राधा_राधा_राधा_राधा🌿💖🙏🏻
#परम_धन_राधा_राधा_राधा_राधा_राधा🌿💖🙏🏻

#मेरे_कान्हा🌿💖🙏🏻

     हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे🚩🏹🙏🏻
           हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे🌿💖🙏🏻

          💖🌿हरे कृष्णा🙏🏻हरे कृष्णा🌿💖

#जय_जय_श्री_राधे💖🙏🏻 #राधै_राधै💖🙏🏻
#हरिहर_ब्रम्हा_नमोस्तुभ्यम्🚩🙏🏻
#गर्व_से_कहो_हम_हिंदू_है🚩💪🏻#अखंड_हिंदू🚩💪🏻
#हमारी_धर्म_संस्कृति_हमारी_पहचान🚩☝🏻
#जय_सनातन_जय_श्री_राम🚩🏹🙏🏻
जय श्री राधे कृष्णा जी 🍀🌹🌻
शुभ संध्या वंदनम् हरि के चरणों में 🌿❤🍂जय श्री राधे कृष्णा जी 🍀🌹🌻
शुभ संध्या वंदनम् हरि के चरणों 

       💓💓 सावली, सूरत पे , मोहन,… दिल दीवाना हो गया….-2
दिल दीवाना, हो गया … मेरा …दिल दीवाना , हो गया -2
सावली , सूरत पे , मोहन, …दिल दीवाना , हो गया….-2🧡🧡
 

💟💟💞💞एक तो , तेरे , नयन तिरछे …. , दूसरा , काजल , लगा -2
तीसरा… तीसरा , नजरे मिलाना … दिल दीवाना हो गया …
सावली सूरत पे मोहन, दिल दीवाना हो गया
दिल दीवाना हो गया … मेरा …दिल दीवाना हो गया💕💕
 

💖💖एक तो, तेरे होठ, पतले…. , दूसरा ,लाली लगी… -2
तीसरा….तीसरा , तेरा मुस्कुराना……दिल दीवाना हो गया …
सावली सूरत पे मोहन, दिल दीवाना हो गया….-2
दिल दीवाना हो गया … मेरा …दिल दीवाना हो गया💗💗
 

🙏🙏🙏एक तो, तेरे हाथ , कोमल ….. , दूसरा मेहँदी लगी..-2
तीसरा…तीसरा , मुरली बजाना….दिल दीवाना हो गया …
सावली सूरत पे मोहन, दिल दीवाना हो गया….-2💜💜
दिल दीवाना हो गया … मेरा …दिल दीवाना हो गया
 

💗💗एक तो , तेरे पाँव , नाजुक … , दूसरा , पायल बंधी ….-2
तीसरा…..तीसरा , घुंघरू बजाना …..दिल दीवाना हो गया …
सावली सूरत पे मोहन, दिल दीवाना हो गया….-2
दिल दीवाना हो गया … मेरा …दिल दीवाना हो गया
 

एक तो , तेरे भोग , छप्पन …. , दूसरा , माखन धरा …-2
तीसरा….तीसरा , खीचड़े , का खाना…..दिल दीवाना हो गया …
सावली सूरत पे मोहन, दिल दीवाना हो गया….-2
दिल दीवाना हो गया … मेरा …दिल दीवाना हो गया💓💓💓💓
 

💖💖💖एक तो , तेरे साथ , राधा …. , दूसरा , रुक्मण खड़ी …2
तीसरा …तीसरा , मीरा , का आना…..दिल दीवाना हो गया …
सावली सूरत पे मोहन, दिल दीवाना हो गया….-2
दिल दीवाना हो गया … मेरा …दिल दीवाना हो गया❤❤
 

💖💖💖एक तो , तुम , देवता हो … , दूसरा , प्रियतम मेरे ….2
तीसरा … तीसरा , सपनो , में आना …दिल दीवाना हो गया …
सावली सूरत पे मोहन, दिल दीवाना हो गया….-2
दिल दीवाना हो गया … मेरा …दिल दीवाना हो गया
श्री श्याम आशीर्वाद ।। श्री हनुमत कृपा ।।💓💓💓💓🌺‼️श्री कृष्ण गोविंद हरे मुरारी‼️🌺 
          🌺‼️हे नाथ नारायण वासुदेवा‼️🌺
🌺‼️श्री कृष्ण गोविंद हरे मुरारी‼️🌺 
          🌺‼️हे नाथ नारायण वासुदेवा‼️🌺
🌺‼️श्री कृष्ण गोविंद हरे मुरारी‼️🌺 
          🌺‼️हे नाथ नारायण वासुदेवा‼️🌺
 राधे राधे
By वनिता कासनियां पंजाब!!

           🌼🥀!! जय श्री राधे कृष्णा !!🥀🌼

#_जय_सनातन⛳ #Jai_Sanatan⛳ 
#JaiSanatan⛳ #जय_सनातन⛳

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

🌹🌳जय श्री राधे कृष्णा जी 🌹by समाजसेवी वनिता कासनियां पंजाब🌳शुभ संध्या वंदना जी🌹🌳🥀🌲🥀🌲🥀#🌲🥀🙏_बिहारी_जी_का_आसन_"🙏🏻🌹.बहुत समय पहले कि बात है बिहारी जी का एक परम प्रिय भक्त था। वह नित्य प्रति बिहारी जी का भजन-कीर्तन करता था।🌳🌲🥀.उसके ह्रदय का ऐसा भाव था कि बिहारी जी नित्य उसके भजन-कीर्तन को सुनने आते थे।.एक दिन स्वप्न में बिहारी जी ने उससे शिकायत करते हुए कहा, तुम नित्य प्रति भजन-कीर्तन करते हो और मैं नित्य उसे सुनने आता भी हूं... 🌹🌳🌲.लेकिन आसन ना होने के कारण मुझे कीर्तन में खड़े रहना पड़ता है, जिस कारण मेरे पांव दुख जाते है, .अब तू ही मुझे मेरे योग्य कोई आसन दे जिस पर बैठ मैं तेरा भजन-कीर्तन सुन सकू।🌲🥀.तब भक्त ने कहा, प्रभु ! स्वर्ण सिंहासन पर मैं आपको बैठा सकूं इतना मुझमें सार्मथ्य नहीं और भूमि पर आपको बैठने के लिए कह नहीं सकता। .यदि कोई ऐसा आसन है जो आपके योग्य है तो वो है मेरे ह्रदय का आसन आप वहीं बैठा किजिये प्रभु।.बिहारी जी ने हंसते हुए कहा, वाह ! मान गया तेरी बुद्धिमत्ता को... 🌲🥀.मैं तुझे ये वचन देता हूं जो भी प्रेम भाव से मेरा भजन-कीर्तन करेगा मैं उसके ह्रदय में विराजित हो जाऊंगा।🌳🌲🥀.ये सत्य भी है और बिहारी जी का कथन भी। .वह ना बैकुंठ में रहते है ना योगियों के योग में और ना ध्यानियों के ध्यान में, वह तो प्रेम भाव से भजन-कीर्तन करने वाले के ह्रदय में रहते है।।🌳.बोलिए श्री बांके बिहारी लाल की जय....🙌🌺

श्री राम मंदिर निर्माण कार्य में एक ईंट आपकी तरफ से जरूर लगवाएं, इसके लिए आपके घर कभी भी कोई हिन्दू संगठन पहुँच सकता है।, जय श्री राममानसिक परतन्त्रता को तोड़कर, भारत की तरुणाई का अभ्युदय है। इस अभ्युदय में हम सबका सहयोग हो, इस भाव से सम्पूर्ण समाज जुटना चाहिए।जिस तरह गिलहरी से लेकर वानर और केवट से लेकर वनवासी बंधुओं को भगवान राम की विजय का माध्यम बनने का सौभाग्य मिला, उसी तरह आज देशभर के लोगों के सहयोग से राममंदिर का निर्माण कार्य पूर्ण होगा।#राम_मन्दिर_से_राष्ट्र_निर्माण🙏🏼🚩

In the construction work of Shri Ram temple, a brick must be installed on your behalf, for this, any Hindu organization can reach your house at any time., Jai Shri Ram Breaking the mental freedom, India's youth is born. This morning

*कालिदास बोले 😗 माते पानी पिला दीजिए बङा पुण्य होगा.*स्त्री बोली 😗 बेटा मैं तुम्हें जानती नहीं. अपना परिचय दो। मैं अवश्य पानी पिला दूंगी।*कालीदास ने कहा 😗 मैं पथिक हूँ, कृपया पानी पिला दें।*स्त्री बोली 😗 तुम पथिक कैसे हो सकते हो, पथिक तो केवल दो ही हैं सूर्य व चन्द्रमा, जो कभी रुकते नहीं हमेशा चलते रहते। तुम इनमें से कौन हो सत्य बताओ।*कालिदास ने कहा 😗 मैं मेहमान हूँ, कृपया पानी पिला दें।*स्त्री बोली 😗 तुम मेहमान कैसे हो सकते हो ? संसार में दो ही मेहमान हैं।पहला धन और दूसरा यौवन। इन्हें जाने में समय नहीं लगता। सत्य बताओ कौन हो तुम ?.(अब तक के सारे तर्क से पराजित हताश तो हो ही चुके थे)*कालिदास बोले 😗 मैं सहनशील हूं। अब आप पानी पिला दें।*स्त्री ने कहा 😗 नहीं, सहनशील तो दो ही हैं। पहली, धरती जो पापी-पुण्यात्मा सबका बोझ सहती है। उसकी छाती चीरकर बीज बो देने से भी अनाज के भंडार देती है, दूसरे पेड़ जिनको पत्थर मारो फिर भी मीठे फल देते हैं। तुम सहनशील नहीं। सच बताओ तुम कौन हो ? (कालिदास लगभग मूर्च्छा की स्थिति में आ गए और तर्क-वितर्क से झल्लाकर बोले)*कालिदास बोले 😗 मैं हठी हूँ ।.*स्त्री बोली 😗 फिर असत्य. हठी तो दो ही हैं- पहला नख और दूसरे केश, कितना भी काटो बार-बार निकल आते हैं। सत्य कहें ब्राह्मण कौन हैं आप ? (पूरी तरह अपमानित और पराजित हो चुके थे)*कालिदास ने कहा 😗 फिर तो मैं मूर्ख ही हूँ ।.*स्त्री ने कहा 😗 नहीं तुम मूर्ख कैसे हो सकते हो। मूर्ख दो ही हैं। पहला राजा जो बिना योग्यता के भी सब पर शासन करता है, और दूसरा दरबारी पंडित जो राजा को प्रसन्न करने के लिए ग़लत बात पर भी तर्क करके उसको सही सिद्ध करने की चेष्टा करता है।(कुछ बोल न सकने की स्थिति में कालिदास वृद्धा के पैर पर गिर पड़े और पानी की याचना में गिड़गिड़ाने लगे)*वृद्धा ने कहा 😗 उठो वत्स ! (आवाज़ सुनकर कालिदास ने ऊपर देखा तो साक्षात माता सरस्वती वहां खड़ी थी, कालिदास पुनः नतमस्तक हो गए)*माता ने कहा 😗 शिक्षा से ज्ञान आता है न कि अहंकार । तूने शिक्षा के बल पर प्राप्त मान और प्रतिष्ठा को ही अपनी उपलब्धि मान लिया और अहंकार कर बैठे इसलिए मुझे तुम्हारे चक्षु खोलने के लिए ये स्वांग करना पड़ा।.कालिदास को अपनी गलती समझ में आ गई और भरपेट पानी पीकर वे आगे चल पड़े।शिक्षा :-विद्वत्ता पर कभी घमण्ड न करें, यही घमण्ड विद्वत्ता को नष्ट कर देता है। दो चीजों को कभी *व्यर्थ* नहीं जाने देना चाहिए.... By समाजसेवी वनिता कासनियां पंजाब. *अन्न के कण को* "और"*आनंद के क्षण को* 🙏Jai Mata Di🙏