🌹🪴कृष्ण जी🪴🌹 🌹🪴महाभारत🪴🌹 🌹🪴गीता ज्ञान🪴🌹 महाभारत का विराट युद्ध? By वनिता कासनियां पंजाब विराट युद्ध के बारे मे कहा जाता है कि इस युद्ध मे अर्जुन ने अकेले ही सारे कौरवों को हरा दिया था । दरसल जब पांडव अपने अज्ञातवास मे थे तब वे मत्स्य राज मे भेस बदलकर रह रहे थे तभी कौरवों ने मत्स्य देश के राजा विराट पर आक्रमण कर दिया । दुर्योधन को पता था कि अगर अज्ञातवास मे कौरव पांडवों को खोज लेते हैं तो पांडवों को दोबारा से 12 वर्ष के लिए वनवास और 1 वर्ष के लिए अज्ञातवास के लिए जाना पड़ेगा ।