जब कर्ण ने श्रीकृष्ण से पूछा मेरा क्या दोष था उसपर श्रीकृष्ण का जवाब क्या था? By समाजसेवी वनिता कासनियां पंजाब// 🌹🌹🙏🙏🌹🌹 कर्ण ने कृष्ण से पूछा - मेरा जन्म होते ही मेरी माँ ने मुझे त्याग दिया। क्या अवैध संतान होना मेरा दोष था ? द्रोणाचार्य ने मुझे सिखाया नहीं क्योंकि मैं क्षत्रिय पुत्र नहीं था। परशुराम जी ने मुझे सिखाया तो सही परंतु श्राप दे दिया कि जिस वक्त मुझे उस विद्या की सर्वाधिक आवश्यकता होगी, मुझे उसका विस्मरण होगा, क्योंकि उन्हें ज्ञात हो गया की मैं क्षत्रिय हूं। केवल संयोगवश एक गाय को मेरा बाण लगा और उसके स्वामी ने मुझे श्राप दिया जबकि मेरा कोई दोष नहीं था। द्रौपदी स्वयंवर में मेरा अपमान किया गया। माता कुंती ने मुझे आखिर में मेरा जन्म रहस्य बताया भी तो अपने अन्य बेटों को बचाने के लिए। जो भी मुझे प्राप्त हुआ है,दुर्योधन से ही हुआ है। *तो, अगर मैं उसकी तरफ से लड़ूँ तो मैं गलत कहाँ हूँ ? *कृष्ण ने उत्तर दिया: *कर्ण, मेरा जन्म कारागार में हुआ। *जन्म से पहले ही मृत्यु मेरी प्रतीक्षा में घात लगाए थी। *जिस रात मेरा जन्म हुआ, उसी रात मातापिता...
🌹🪴कृष्ण जी🪴🌹 🌹🪴महाभारत🪴🌹 🌹🪴गीता ज्ञान🪴🌹 महाभारत का विराट युद्ध? By वनिता कासनियां पंजाब विराट युद्ध के बारे मे कहा जाता है कि इस युद्ध मे अर्जुन ने अकेले ही सारे कौरवों को हरा दिया था । दरसल जब पांडव अपने अज्ञातवास मे थे तब वे मत्स्य राज मे भेस बदलकर रह रहे थे तभी कौरवों ने मत्स्य देश के राजा विराट पर आक्रमण कर दिया । दुर्योधन को पता था कि अगर अज्ञातवास मे कौरव पांडवों को खोज लेते हैं तो पांडवों को दोबारा से 12 वर्ष के लिए वनवास और 1 वर्ष के लिए अज्ञातवास के लिए जाना पड़ेगा ।